मेला रामनगरिया शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

2021-01-29 19

फर्रुखाबाद गंगा की पवित्र रेती पर मोक्ष प्राप्ति का अखंड तप कल्पवास आरंभ हो रहा है। अब आस्थावान श्रद्धालु, मोह-माया से दूर एक माह तक व्रत, भजन, पूजन के जरिए 33 करोड़ देवी-देवताओं को साधने जा रहे हैं। 28 जनवरी को मेला रामनगरिया का विधिवत उद्घाटन होंने जा रहा है| इस समय पूरी तरह से कल्पवास शुरू हो गया है| जिला प्रशासन भी तैयारी में देर रात तक लगा रहा|
गोस्वामी तुलसीदास ने माघ माह में कल्पवास करने का वर्णन करते हुए लिखा है कि माघ मकरगति रवि जब होई, तीरथ पतिहि आव सब कोई। देव दनुज किन्नर नर श्रेणी, सादर मज्जहि सकल त्रिवेणी। गोस्वामी जी द्वारा किये गये वर्णन को यदि खुली आँखों से देखना है तो इस समय पांचाल घाट गंगा तट पर माघ मेला रामनगरिया का नजारा है| दूर-दूर तक केबल आस्था का साम्राज्य नजर आ रहा है|
रामनगरिया में 150 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे| जिसमें 8 मेला चौकी बनायी गई हैं| महिला पुलिस 15 , दरोगा 20 तैनात होंगे| 64 सीसीटीवी कैमरे मेले में लगेंगे| जिसकी निगरानी कोतवाली में की जाएगी| घुड़सवार पुलिसकर्मी भी तैंनात करने की तैयारी है| मेला थाना प्रभारी जयंती प्रसाद गंगवार ने बताया बाहर से फोर्स कल तक आ जाएगा| सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|मेला रामनगरिया का शुक्रवार को प्रशासनिक शुभारम्भ होना है| जिसके लिए फूलों से मेला प्रशासन क्षेत्र का प्रवेश द्वारा बनाया गया है| जिसमे एक कुंतल फूल लगाये गयें है

Videos similaires