शाहजहांपुर जिले की कांट पुलिस ने दो शातिर किस्म के कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी कुछ समय पहले ही शमीम उर्फ से सदुआ गैंगस्टर की जमानत से रिहा हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना पर गौवध व गैंगस्टर स्टार जैसे चार मुकदमे दर्ज हैं। और यह आरोपी एक नई घटना की अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संदिग्ध व अपराधियों की तलाश में चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक राकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ देसी बंदूक व एक तमंचा तीन कारतूस के साथ समीम उर्फ सधुआ वसीम उर्फ भूरा निवासी रावतपुर को राजपुर गुमटानी पुलिया से दो सौ कदम दूरी से गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से एक देसी बंदूक व एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों आरोपियों के खिलाप थाने पर आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया।