सी ईसीएचसी बीकापुर में 168 लोगों को लगा कोवि़ड 19से बचाव का टीका

2021-01-28 10

अयोध्या जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में 168 को लगा कोविड 19 से बचाव का टीका। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए प्रथम चरण के द्वितीय सत्र का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए सूची में कुल 225 लोगो का नाम शामिल था। लेकिन शाम तक 168 लोगों को ही टीका लग सका। जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते हुए टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों को लकी कूपन देने के साथ आधे घंटे तक दो अलग-अलग विश्राम कक्ष में देखरेख के लिए रोककर घर जाने की अनुमति दी गई सीएचसी अधीक्षक अब्दुल खतीब अंसारी ने बताया कि नेटवर्क समस्या होने के कारण डाटा फीडिंग और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कुछ दिक्कतें आई।168 लोगों को टीका लगाया गया।टीकाकरण डयूटी पर तैनात वन्दना सिंह ने लोगों को लापरवाही के प्रति सचेत किया वहीं टीकाकरण करा चुके डा0राहुल सिंह,पूनम तिवारी,रामसूरत,अखिलेश सिंह,अमिता वर्मा ने टीकाकरण के बाद कोई परेशानी न होने की बात बताई,अधीक्षक ए के अंसारी टीकाकरण के बारे में जानकारी दिया।

Videos similaires