यूपी के हाथरस जिले में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे NH 93 पर घने कोहरे के चलते बस और ट्रक की भिडंत हो गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए,सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी मे भर्ती कराया गया है ,आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते आगरा अलीगढ़ NH 93 पर सासनी कोतवाली क्षेत्र के राधिका ढाबा के निकट रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने की भिडंत हो गई,भिडंत होने के बाद बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई,बस और ट्रक की भिडंत में बस चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये,सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलो को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी में भर्ती कराया, स्वास्थ्य केन्द्र से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया,घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया,वंही मौके पर पहुंची कोतवाली सासनी पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है ।