कोरोना टीकाकरण में आईडी मिलान में आई दिक्कतें

2021-01-28 1

लखीमपुर खीरी:-मितौली सीएचसी पर गुरूवार को कोरोना बचाव का टीका लगाया गया। इसके लिए कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विभाग की ओर से जारी सूची में अल्फाबेट क्रम में नाम न होने से कर्मचारियों को नाम तलाशने में काफी दिक्कतें हुई। दिक्कतों को देखते हुए पास के कमरे में कर्मचारियों को भी नाम मिलान के लिए लगाया गया था। वह लोगों की मदद में लगे देखें गए। यही नही टीकाकरण बूथ के बाहर इंट्री गेट पर भी लोगों को दिक्कतें हुई। यहां पर तैनात पुलिस कर्मी आईडी प्रूफ का मिलान कर ही अंदर जाने दे रहे थे। कर्मचारी आधार कार्ड व अंय आईडी साथ लें। जबकि रजिस्ट्रेशन के समय कर्मचारियों ने पासबुक की आईडी फीड कराई थी। इन्हीं दिक्कतों की वजह से काफी कर्मचारी बिना टीका लगाएं ही वापस हो गए।

Videos similaires