पुलिस की मिलीभगत से जोरों पर चल रहा अवैध खनन का कारोबार !

2021-01-28 8

सीतापुर: कमलापुर के अन्तर्गत कोकनामाऊ मे चल रहे अवैध खनन बहुत जोरो से चल रहा है थाना कमलापुर से लगभग तीन किलोमीटर दूरी पर ग्राम प्रधान व पुलिस दोनो की मिली भगत से दिन मे भी खनन जारी है जब पत्रकारों टीम को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे पत्रकारों पर ग्राम प्रधान ने धमकी दे डाली और कहा अगर फोटो खिचोगे विडियों बनाओगे गाँव की औरतों बुलाकर 76 लिखवाने की धमकी भी दे डाली इसकी सुचना क्षेत्रीय लेखपाल तहसीलदार सिधौल उपजिलाधिकारी सिधौली थानाध्यक्ष कमलापुर को दुरभाष पर सुचना दी गयी परन्तु अभी तक मौके पर कोई नही पहुंचा दबंग प्रधान बादशाह ने कहा सारे अधिकारी हमारे जेब मे है जिससे शिकायत करनी हो तो कर दो खनन हम नही रोकेगे।

Videos similaires