आईपीएल 2021 का ऑक्शन अब कुछ ही दिन दूर रह गया है. ऐसे में टीमें अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. जो खिलाड़ी टीमों ने रिलीज किए हैं, वे एक बार फिर से ऑक्शन के मैदान में आएंगे और देखना होगा कि किस खिलाड़ी को कितनी मोटी रकम देकर कौन सी टीम खरीदती है. इस बीच सभी की नजर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ पर रहने वाली है. जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने न केवल कप्तानी से हटाया है, बल्कि उन्हें टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ की जगह संजू सैमसन को अपना नया कप्तान बनाया है, वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को भी अपने साथ जोड़ा है. स्टीव स्मिथ को भले ही राजस्थान रॉयल्स ने छोड़ दिया हो, लेकिन जब वे दोबारा से ऑक्शन के मैदान में आएंगे तो उन्हें इस बार भी अच्छी खासी रकम मिल सकती है. कुछ टीमें स्टीव स्मिथ को अपने पाले में करने के लिए प्लान भी तैयार कर रही हैं. तो आज हम आपको उन चार टीमो के बारे मे बताएंगे, जो टीमें ऑक्शन में स्टीव स्मिथ का नाम आते ही उनके लिए बोली लगाना शुरू कर सकती हैं.
#IPL2020 #SteveSmith #RajasthanRoyals