Union Budget: बंटवारे के दर्द से लेकर Corona के कहर तक, 73 सालों में क्या रहा बजट में खास? | Budget 2021

2021-01-28 143

1947 to 2021 Union Budget at a Glance: 2021 का केन्द्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए आम बजट बेहद महत्वपूर्ण होता है। ऐसे समय में, जनसत्ता पर हम आपको भारत की आजादी के बाद से लेकर अब तक पेश किए गए बजट की प्रमुख बातें बता रहे हैं। खाद्य सुरक्षा पर केंद्रित आजाद भारत के सबसे पहले बजट से लेकर 2020 के कोरोना काल से जूझ रहे मौजूदा एनडीए सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट तक, हर बार किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया। लेकिन, चुनौतियां और समस्याएं जस की तस रहीं और उनके प्रस्तावित समाधानों में भी कोई बदलाव नहीं आया। तो आइये महंगाई, विकास, अर्थव्यस्था और पर्यावरण के लिहाज से बीते 73 सालों के बजट निर्माण पर डालते हैं एक नजर।

#UnionBudget #Budget2021 #NirmalaSitharaman

Videos similaires