चिल्ला सीमा के बाद अब NH-24 भी खुला, दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाला रूट बहाल

2021-01-28 265

नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर पिछले करीब दो महीने से दिल्ली के कुछ बॉर्डर बंद पड़े थे..जिसकी वजह से रोजाना हजारों राहगीरों को परेशानी होती थी.... मगर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अच्छी बात ये है कि.... राजधानी से जुड़े दो बड़े रास्तों को खोल दिया गया है..... आज सुबह एनएच-24 को खोल दिया गया.....दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एनएच-24 खोल दिया गया है... जिससे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल हो गया है.... इससे पहले बुधवार की शाम को चिल्ला बॉर्डर खोला गया था....

#KisanAndolan #KisanRally #FarmLaws

Videos similaires