पीएम मोदी और सीएम योगी के ग्रामीण अंचलों में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किये जाने वाले आयोजनों का ग्रामीण खिलाड़ियों को लाभ मिलने लगा है । जिसके चलते समाजसेवियों द्वारा गांव में खेल प्रतियोगिताओं का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है । यही बजह है कि कुलपहाड़ तहसील के करारा डांग में समाजसेवी व अधिवक्ता ब्रजेन्द्र द्विवेदी बुंदेलखंड स्तरीय एक दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता कराकर ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में लगे हुए है ।
महोबा के कुलपहाड़ तहसील के करारा गांव के छोटे से मैदान खेलो इंडिया खेलो के तहत पहुंचे यह खिलाड़ी अपनी अपनी प्रतिभाओं को दिखाने के लिए बेताब है । एडीएम ओर सीओ के फीता काटते ही तालियों की गड़गड़ाहट से गांव का मैदान गूंज उठा है । पुलिस प्रशासन के हाथ मिलाते ही खिलाड़ी मैच रेफरी की सीटी की आवाज सुनने को बेताब हो उठे । बस सीटी बजी ओर खिलाड़ी दौड़ पड़े । सीओ सिटी ने कहा कि खेल जीवन में बहुत उपयोगी है । उस तरह के आयोजन से गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है । आज इस तरह के आयोजन को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है ।