शामली: खंद्रावली में पूर्व प्रधान के पोस्टरों पर फेंका गोबर महिला ने की पुलिस से शिकायत

2021-01-28 25

शामली के कांधला क्षेत्र के गांव खंद्रावली में पूर्व प्रधान के पोस्टर पर गांव के ही शरारती युवकों द्वारा गोबर फेंकने के साथ ही एक महिला ने उसके परिवार को परेशान करने का भी आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी महिला माया ने थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर के बाहर पूर्व प्रधान सोमपाल का पोस्टर लगा हुआ है। महिला ने आरोप लगाया है कि गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने पूर्व प्रधान के पोस्टर पर गोबर फेंकते हुए। उनके घरों पर भी ईट पत्थर बरसाए हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि लगातार पीड़ितों के परिवार को गांव के ही कुछ शरारती युवक परेशान कर रहे हैं। पीड़ित महिला का आरोप है कि बीते 19 दिसंबर को हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर चुनावी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के पोस्टरों पर गांव के कुछ युवक अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जबकि पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके परिवार का हत्या कांड हत्याकांड के परिवार से कोई भी लेना देना नहीं है। महिला ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।

Videos similaires