शामली के कांधला खंड विकास कार्यालय के मुख्य द्वार का लोकार्पण पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह एव ब्लाक प्रमुख ने संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे। खंड विकास कार्यालय के मुख्य द्वार का बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह एवं ब्लाक प्रमुख हरविंदर चौधरी ने संयुक्त रूप किया। ब्लाक प्रमुख हरविंदर चौधरी ने बताया कि कार्यालय के मुख्य द्वार पांच लाख दो हजार रूपये की लागत से तैयार हुआ है। पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रहीं है। जितना विकास भाजपा सरकार में हो रहा है, उतना विकास किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजना का लाभ सीधे पात्र लोगों को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्र ग्रामीणों को चिंहित किया जा रहा है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी पुनित कुमार, संदीप कुमार, पूर्व राजपाल सिंह, पूर्व प्रधान संजीव चौधरी, पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर विनोद मलिक, पूर्व प्रधान संदीप पंवार, आरिफ, पूर्व प्रधान अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।,