उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में भाजपा विधायक के पुत्र पर एक व्यक्ति ने मारपीट व गला दबाने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने राज्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने विधायक पुत्र समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुवायां विधान सभा क्षेत्र से विधायक चेतराम का थाना सदर बाजार क्षेत्र के गांव चिनौर में आवास व कार्यालय है। गांव के रहने वाले गंगासागर का कहना है की बीती रात वो अपने चचेरे भाई शंकर और भांजा चन्दन दुकानों के पास खड़ा था। इस बीच भाजपा विधायक के पुत्र नीरज अपने चार पांच साथियो के साथ वहां से निकले और गाली गलौज कर विवाद करने लगा। इस दौरान नीरज व उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से उसका गला दबा दिया। वो बेहोश हो गया। जिस पर विधायक पुत्र व उसके साथियों ने उसे तालाब के किनारे फेंक दिया। होश आने पर उसने मदद के लिए आवाज लगाई। उसका भांजा व कुछ ग्रामीण उसे बचाने आये। विधायक पुत्र व उसके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि विधायक पुत्र उसे खींच कर कार्यालय पर ले गए।