पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कल ट्रक्टर परेड के दौरान दिल्ली और अन्य जगहों पर हुई हिंसा को लेकर सवाल खड़े किये और इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार बता दिया। उन्होंने कहा की दिल्ली पुलिस के रूट बदलने से बड़ा विवाद और वही कारण बना हिंसा का। 15 लोगो को किसानों ने पकड़कर दिए है। उनका नाम उजागर होना चाहिए। उन सब के पास सरकारी आय डी मिला है। यह हिंसा को लेकर षडयंत्र था। मीडिया से मेरी प्राथना है कि इन सब के बहकावे में ना आये।