On the occasion of Republic Day, thousands of farmers took out a tractor parade in favor of the demand for the withdrawal of three new agricultural laws of the Center by the farmers organizations, but soon chaos spread in the streets of Delhi. Now Bollywood actor Sushant Singh has tweeted.
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने जमकर बवाल काटा था. कई जगह पुलिस और आंदोलनकारी किसानों के भी झड़प भी देखने को मिली, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के संबंध में अभी तक 22 एफआईआर दर्ज की हैं. हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. इस खबर पर पूरे देश से रिएक्शन आ रहे हैं. इसी बीच सावधान इंडिया के होस्ट और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने ट्वीट किया है.
#sushantsingh #FarmerProtest #DelhiPolice