झिरिहिरी गांव में विधायक कार्यालय के बगल हुई हत्या, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हंडिया

2021-01-27 9

प्रयागराज: विधायक कार्यालय के बगल हुई हत्या हडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झिरीहिरी गांव जहा पर एक हत्या से सनसनी फैल गई जानकारी के अनुसार विधायक कार्यालय के बगल एक महिला जिसके यहां राजमणि बिन्द पुत्र शिव बोध निवासी उमरी मनोहरपुर जो तंत्र-मंत्र का काम करने उनके घर आया था। और उसकी हत्या कर दी गई हत्या की जानकारी से आसपास में सनसनी फैल गई और क्षेत्रीय लोग वहां पर मौजूद हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हड्डियां और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजें क्षेत्राधिकारी हंडिया ने बताया कि व्यक्ति तंत्र मंत्र का काम करता था पर इस हत्या से उस से क्या संबंध है यह जांच में पता चलेगा और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

Videos similaires