Sourav Ganguly की तबियत फिर खराब, Hospital में Admit । Boldsky

2021-01-27 53

BBCI President and former cricket captain Sourav Ganguly's health has again deteriorated. Sourav Ganguly is again being taken to the hospital. He has recently undergone angioplasty. On January 2, Sourav Ganguly was admitted to the Woodlands Hospital in Kolkata after suffering chest pain.

बीबीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की तबीयत फिर से खराब हुई है. सौरव गांगुली को फिर से अस्पताल ले जाया जा रहा है. हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है. 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

#SouravGanguly