Meerut: घर में महिला की निर्मम हत्या, आंख फोड़कर शव को किया क्षत-विक्षत, पुलिस कर रही देवर से पूछताछ

2021-01-27 418

Meerut News, मेरठ। खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है, यहां बुधवार की सुबह जानी थाना क्षेत्र इलाके में एक महिला की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने पहले महिला की आंखे फोड़ी, फिर शरीर पर अनगिनत वार किए। बता दें कि महिला के शरीर से टूटा हुआ आधा चाकू भी मिला है। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।