पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बैंक मे चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

2021-01-27 5

शाहजहांपुर जनपद के थाना कांट क्षेत्र के ग्राम सरथौली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा को तोड़कर बैंक का लॉकर एवं एटीएम से पैसे चुराने का प्रयास करने वाले चोरों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार। वही पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने चोरी की घटना को गंभीरता लेते हुए 5 पुलिस टीमें गठित की थी, जिसमें 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एस आनन्द पुलिस अधीक्षक ने प्रेस को बताया कि कांट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के दौरान ग्राम कुतुबपुर रोड के पास नहर की पुलिया से चोरो को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान एक अभियुक्त सड़के पुत्र सोनपाल मौके से फरार होने में सफल रहा ।सभी के पास से अवैध असलहा आला नकब-नकब लगाने को उपकरण, चोरी की गई पासबुक आदि बरामद की गई है।

Videos similaires