Farmer Protest: गाजीपुर बॉर्डर - किसानों ने दिल्ली पुलिस और सरकार को ठहराया उग्र आंदोलन के लिए जिम्मेदार

2021-01-27 6

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मंगलवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस की ओर से कुल सात एफआईआर दर्ज की गई है. 4 ईस्टर्न रेंज, एक द्वारका के बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन, एक नजफगढ़, एक उत्तम नगर में दर्ज की गई है. दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 4 और FIR दर्ज किए हैं. इनमें से एक पांडव नगर, दो गाजीपुर थाने और एक सीमापुरी थाने में दर्ज की गई है. प्रदर्शनकारियों पर 8 बसें, 17 गाड़ियां, 4 कंटेनर और 300 से ज्यादा बैरिकेड तोड़ने के आरोप हैं.
#TractorParadeOn26Jan #Farmersprotest2020 #AgricultureLaws #Kisandiwas #BJP #Narendrasinghtomar #farmerstractormarch #tractorParade #JaiGantantra #Republicday2021 #DelhiNews

Videos similaires