धन्नीपुर गांव में 1400 वर्गमीटर क्षेत्र में मस्जिद का निर्माण होगा. यहां इबादतगाह के साथ रहीम, रसखान और कबीर जैसी विभूतियों पर शोध के लिए सेंटर भी बनेगा. रिसर्च स्कॉलर्स के लिए रहने और लाइब्रेरी की व्यवस्था रहेगी. रिसर्च सेंटर यूजीसी के मानक पर बनेगा. मस्जिद निर्माण के लिए बनाए गए इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने 26 जनवरी को मस्जिद की नीव रखी
#Uttarpradeshnews #Ayodhyamosque #Ayodhyamosquedesign