अयोध्या जिले में बीकापुर के खजुरह ट में रोली यादव,तारु न में अभय सिंह ट्रैक्टर रैली में हुए शामिल सदर तहसील में जिला परिषद सदस्य प्रशासन को छका कर पहुँची तहसील सदर के सामने।सपा जिला परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा प्रशासन को छका कर पहुँची तहसील सदर के सामने।लगभग दो दर्जन महिलाओं के साथ पहुंची तहसील सदर।कृषि कानून के विरोध में कर रही हैं नारेबाजी। नये बिल को काला कानून बता कर वापस करने की उठाई माँग।लीलाव ती ने बताया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश की सभी तहसीलों पर होना है धरना और निकलनी है ट्रैक्टर रैली।सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पहुंचे मौके पर।कमनिष्ट पार्टी ने भी कार्यकर्ताओ के साथ निकाली रैली।