लखीमपुर खीरी:- नीमगाँव कोतवाल गजेंद्र सिंह सिंह के आदेश पर एसआई संजीव तोमर सिपाही मनीष सिंह और संजय के साथ छापा मारकर 7 बोटा लकड़ी प्रतिबंधित बरामद कर अमेठी निवासी कमरुद्दीन व रोशन नगर निवासी अब्बास को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लकड़ी को सीज कर दिया।