वाराणसी। कड़ाके की ठंड में अलाव बना लोगों का सहारा। शाम होते ही बाजार के नवयुवक अलाव का सहारा लेते हैं इस कड़ाके की ठंड में आसपास काम करने वाले लोग जैसे ही दुकानें बंद होती हैं पहुंच जाते हैं अलाव के पास और अपना शरीर गर्म करने पर के बाद अपने गंतव्य को प्रस्थान करते हैं पूरे भारत में इस में भीषण सीतलहर चल रही है जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह अलाव जलाया गया इसी क्रम में चोरी बाजार में भी लेखपाल अमन मौर्या ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है।