विधायक राजकुमार ने श्री बालाजी मधुराम फिलिंग स्टेशन पेट्रोलियम का फीता काटकर किया उद्घाटन

2021-01-26 0

हरदोई: विकासखंड कोथवा जनिगांवहरपालपुर पट्टी भीखपुर आईमा मार्ग पर श्री बालाजी मधुराम फिलिंग स्टेशन पेट्रोलियम का उद्घाटन किया गया। जिसमें विधायक राजकुमार अग्रवाल विधायक रामपाल वर्मा बालामऊ माला अर्पणकर स्वागत किया गया। विधायक राजकुमार राजिया व रामपाल वर्मा विधायक बालामऊविजेंद्र सिंह प्रधान सत्येंद्र सिंह प्रधान देशराज के पी सिंह पूर्व जिला पंचायत भुवनेश्वर तिवारी वरुण दिवेदी शोभित तिवारी शुभम तिवारी पत्रकार सहित आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। 

Videos similaires