IAF को मिलेगा 5th Generation स्वदेशी Fighter Aircraft तो उड़ जाएंगे Pak और China के होश। AMCA

2021-01-27 4,468

India's 5th Generation Fighter Aircraft (AMCA): भारत (India) एक ऐसा लड़ाकू विमान (Fighter Aircraft बना रहा है जो वर्ल्ड क्लास (World Class) का होगा. यह विमान कुछ ही सालों में भारत के किसी एयरबेस (Air Base) से उड़ान भरता हुआ नजर आ सकता है. नाम है एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (Advanced Medium Combat Aircraft) यानी AMCA. दो इंजनों वाला ये विमान किसी भी मौसम में हवाई उड़ान भर पाएगा. ये फाइटर मल्टीरोल (Multiple Role) यानी हवा में सुपरपावर (Air Dominance) होगा. जमीन पर हमला और बमवर्षा (Bombing) करने में भी इसे कोई समस्या नहीं होगी. आज की तारीख में भारत की वायुसेना (IAF) की शक्ति है सुखोई-30 एमकेआई (Sukhoi 30 MKI), मिराज 2000 (Mirage 2000), जगुआर (Jaguar) और तेजस (Tejas) जैसे लड़ाकू विमान लेकिन जल्द ही इनकी जगह लेने के लिए स्टेल्थ लड़ाकू विमान(stealth fighter) आ जाएगा. भारतयी वायुसेना प्रमुख (Indian Air force Chief) एयर मार्शल आर.के.एस.भदौरिया (Air Marshal R.K.S. Bhadoria) ने इस बारे में खुलेआम बोलना भी शुरु कर दिया है

Videos similaires