लाल किले पर किसान आंदोलन के नाम पर हिंसा, निकली तलवार, खालसा का झंडा फहराया, एक किसान की मौत

2021-01-26 0

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल किया और तय रूट से हटकर सेंट्रल दिल्ली में दाखिल हो गए। इसी बीच, किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर लाल किले में घुस गए। भारी संख्या में ट्रैक्टर लाल किला पहुंच चुके हैं। किसान लाल किले के मैदान में जमे हुए हैं। लाल किले पर पुलिस बल मौजूद हैं। हालांकि, पुलिस बल ने किसानों के खिलााफ अब तक यहां कोई बल प्रयोग नहीं किया है। पुलिस दिल्ली में बवाल कर रहे किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है। इस दौरान, कई जगहों पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई।


पुलिस ने आईटीओ पर उग्र प्रदर्शकारियों को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। ITO के पास ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत हो गई। किसान नेताओं ने दावा है कि ITO पर पुलिस की फायरिंग के दौरान उत्तराखंड निवासी नवनीत नाम के शख्स की मौत हो गई है। वहीं किसान कई जगह बैरिकेड्स को तोड़कर दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे गुस्साए एक किसान ने तलवार लेकर पुलिसवालों को ही दौड़ा दिया। 

Videos similaires