2021 में तापमान ने तोड़ा पिछले 6 साल का रिकार्ड
#2021 me #Toota #pichle 6saal ka ecord #thandh #Coldwings
मेरठ। इस बार जाड़े ने जनवरी में पिछले 6 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। बात पिछले छह सालों में जनवरी माह में अधिकतम और न्यूनतम दिनों की संख्या की करें तो इस बार जनवरी 2021 में अधिकतम तापमान औसतन 18 डिग्री से कम रहा। ऐसे दिनों की संख्या इस बार जनवरी में 4 रही। वहीं न्यूनतम तापमान इस बार औसतन 5 डिग्री से कम रहा। ऐसे दिनों की संख्या इस बार 3 रही। लगातार हाड़ कपा देने वाली ठंड का लंबा दौर चल रहा है। छह साल की तुलना में इस बार जनवरी में ठंड वाले दिनों की संख्या अधिक है।