बांदा में आज मतदाता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने तहसील प्रांगण में मतदाता जागरूकता की रगोली बनाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया है । एसडीएम सुधीर कुमार ने प्रतियोगिता में शामिल होने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया ।
आज के दिन सम्पूर्ण देश में मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाता है और जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है आज मतदाता दिवस के अवसर पर पूरे देश के लोगों को मतदान के पर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरणा दी जाती है जिससे लोग मतदान के महापर्व में शामिल हो सके ऐसा ही । आज बांदा जनपद में जिला प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया गया है । उसी क्रम में स्कूली बच्चों ने तहसील प्रांगण में मतदाता जागरूकता की रंगोली बनाकर तमाम आवाम को जागरूक करने का कार्य किया है । साथ ही अधिकारी और अवाम के लोगों ने और स्कूली छात्राओं ने शपथ ली है कि मतदान के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे । इस दौरान एसडीएम तहसीलदार के साथ जनपद के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं अध्यापक मौजूद रहे ।