इस बार गणतंत्र दिवस उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए बेहद खास नजर आया। राजपथ पर आयोजित हुई परेड में अयोध्या की धरोहर, भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति, दीपोत्सव की झलक और पौराणिक ग्रंथ रामायण के विभिन्न हिस्सों की झांकी प्रदर्शित की गई। यह झांकी पूरी तरह से राम मंदिर का मॉडल थी, हालांकि झांकी के दौरान कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया गया। यह झांसी यूपी के रीप्रजेंट करने वाली दर्शाई गई।