शाजापुर, कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई शाजापुर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान विरोधी बिल का विरोध जताते हुए किसानों के समर्थन में शहर के विभिन्न मार्गो से ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए किसान विरोधी तीनों बिलों का विरोध जताया यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।