A unique project to save the environment has taken over district schools in Aurangabad. Green School Mission aims to plant dense forest cover and along with it educate students about the same. Each school has one dense forest and so far, 103 dense forests have been made using the Miyawaki technique.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद के जिला स्कूलों में पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनूठी परियोजना की शुरुआत की गई। इस परियोजना को ग्रीन स्कूल मिशन नाम दिया गया। ग्रीन स्कूल मिशन का उद्देश्य है घने जंगलों का ख्याल रखना और इसके साथ ही छात्रों को इसके बारे में शिक्षित करना।ग्रीन स्कूल मिशन के तहत अब तक औरंगाबाद के 103 जिला स्कूलों में 65000 पेड़ लगाए जा चुके है।
#India #Maharashtra #GreenSchool #Ecosystem #Forests