शाह सतनाम जी के 102वे अवतार दिवस पर संगतियों ने गरीबों में बांटे राशन व कम्बल।

2021-01-25 8

अयोध्या जिले में बीकापुर के पुहुंपी के नाम चर्चा घर में परम पिता शाह सतनाम जी का 102 वं पावन अवतार धूमधाम से मना,शाह सतनाम के जन्म अवतार के अवसर पर प्रार्थना सभा के साथ अति गरीबों को 1 माह का राशन व कम्बल वितरण का हुआ आयोजन।आयोजन में पधारे अयोध्या जिले में बीकापुर पुहुंपी नाम चर्चा घर के प्रार्थना सभा में भारी संख्या में महिला,पुरुष साध संगत हुए शामिल।प्रार्थना सभा के बाद गरीबों में 1 माह का राशन व कम्बल का हुआ वितरण,उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगतियों को पुष्प माला व अंग वस्त्र देकर हुआ सम्मान संगत में आए वक्ताओं ने शाह सतनाम जी को जन्म दिवस की हार्दिक शुभ कामना दिया। वक्ताओं में रामलाल,प्रेम कुमार,सूर्यभान आदि कई वक्ता रहे शामिल,पूछे जाने पर रामलाल व प्रेम कुमार इंशा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया।

Videos similaires