A portrait of Netaji Subhas Chandra Bose unveiled by the President at Rashtrapati Bhavan is that of an actor who played him in a biopic, claimed posts on social media that were discredited today by government sources.Watch video,
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को इस साल पूरे देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सहित पूरे देश ने नेताजी को इस अवसर पर याद किया. लेकिन अब राष्ट्रपति भवन में लगी एक तस्वीर को लेकर विवाद शुरू हो गया है.राष्ट्रपति भवन में लगाए गए इस चित्र को लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग इस तस्वीर को सुभाष चंद्र बोस की जगह एक अभिनेता की तस्वीर बता रहे हैं. देखें वीडियो
#RashtrapatiBhawan #SubhashChandraBose