हुंडई भारत में ला रही एन-लाइन ब्रांड, सबसे पहले यह मॉडल होगी लॉन्च

2021-01-25 716

हुंडई अन्य कंपनियों की तरह अपने मौजूदा मॉडलों के स्पोर्टी वर्जन की बिक्री करती है जिसे एन व एन लाइन ब्रांड के तहत लाया जाता है. एक नई रिपोर्ट के अनुसार हुंडई एन लाइन को भारत में लाने जा रही है। एल लाइन कारों में एन कारों जैसे परफोर्मेंस अपडेट नहीं मिलते हैं, लेकिन इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर को स्पोर्टी अपग्रेड दिया जाता है।