The National Festival of Republic Day will be celebrated with enthusiasm all over the country on 26 January 2021 (Tuesday). The Constitution of India was enacted on 26 January 1950 at 10:18 am. On this day, a speech or essay competition is also organized in the school-college. On the occasion of Republic Day, the President hoists the Tricolor flag. People of Republic Day congratulate each other. You too send this greeting message to your loved ones this year-
गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी 2021 (मंगलवार) को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था। इस दिन स्कूल-कॉलेज में स्पीच या निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति तिरंगा झंडा फहराते हैं। गणतंत्र दिवस की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इस साल अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस पर ये शुभकामना संदेश-
#RepublicDay2021