एकता ग्रुप द्वारा 22 मई को होगा कन्याओं का नि:शुल्क विवाह/निकाह सम्मेलन

2021-01-25 8

शाजापुर। शहर में एकता की मिसाल बना एकता ग्रुप का 1२वां सर्वधर्म विवाह सम्मेलन 22 मई को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम कन्याओं का नि:शुल्क विवाह एकता ग्रुप द्वारा कराया जाएगा। यह निर्णय गत दिनों आयोजित एकता गु्रप की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट काजी एहसानउल्लाह साहब ने की। बैठक में तय किया गया कि कोरोना वायरस के चलते प्रशासन के तत्कालीन निर्देशों का पालन किया जाएगा, साथ ही गाइड लाइन के मुताबिक कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। एकता ग्रुप अध्यक्ष सैयद वकार अली ने बताया कि एकता ग्रुप की बैठक में तय किया गया है कि कन्याओं का नि:शुल्क सर्वधर्म विवाह सम्मेलन 22 मई को आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष वकार अली ने बताया कि सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल 11 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस बार 12वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Videos similaires