सीतापुर में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस में मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने शिरकत की और सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को बताया। यूपी दिवस के कार्यक्रम में बीजेपी के महज तीन विधायकों ने ही शिरकत की 4 विधायक कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे। यूपी दिवस के कार्यक्रम में खाद विभाग द्वारा अलग-अलग स्टाल लगाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश के चौथे स्थापना दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन हुआ और लाभार्थियों को किट का वितरण किया गया गोकुल मिशन और एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया है मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं इस कार्यक्रम के लिए। विधायकों की अनुपस्थिति पर बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि मैं उपस्थित रहा बाकी कितने विधायक अनुपस्थित हैं या आपकी जानकारी में है इस कार्यक्रम में डीएम विशाल भारद्वाज और एसडीएम सदर सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।