Kisan Andolan: किसानों की Tractor Rally को लेकर दिल्ली पुलिस ने क्या दी हिदायत ? | वनइंडिया हिंदी

2021-01-24 1,370

Special Commissioner of Police (CP), Intelligence in Delhi Police, Dependra Pathak on Sunday said that three routes have been determined for the farmer leaders' tractor rally from three border points of Delhi. "The tractor rally will enter Delhi from Tikri, Singhu, and Ghazipur borders and return to its originating points.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली में 26 जनवरी के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली की 3 जगहों से बैरिकेड्स को हटाकर कुछ किलोमीटर तक अंदर आने पर सहमति बनी है. वहीं, रैली में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के 308 ट्विटर हैंडल भी मार्क किए हैं.

#FarmersProtest #FarmLaws #TractorRallyRoute #OneindiaHindi

Videos similaires