उज्जैन: पुलिस द्वारा गुम हुए अवयस्क बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी, गुम होने के कारण जानने एवं सार्थक प्रयास कर दस्तयाबी सुनिश्चित कि जाने के भरसक प्रयास किये जा रहे है। जिलों में सभी गुम अवयस्क बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सतत् एवं सार्थक प्रयास किए जा रहे है। इस अभियान की सार्थकता एवं सफलता हेतु निम्नानुसार कार्यवाही करते हुए जिला उज्जैन पुलिस द्वारा तकनीकी संसाधन जैसे कि मोबाईल नंबर ट्रैकिंग का प्रयोग सुनिश्चित कर वर्ष 2014 की 01 गुमशुदगी, 2015 की 01, 2016 की 02, 2017 की 04, 2018 की 02, 2019 की 02, 2020 की 10, 2021 की 13 इस प्रकार कुल 35 दस्तयाबी की गई व अन्य की तलाश जारी है।