न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित

2021-01-24 9

ग्राम बेल्हा सिकटिहा मजरा जमहौरा का निवासी दीपक कुमार ने बताया कि सुरेश के पुत्र की लगभग चार महीने पहले हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता ने गांव के ही रहने वाले गोकरन पुत्र रामा आसरे, रामखेलावन पुत्र मूलचन्द, प्रभुनाथ पुत्र कपिल देव, सुदरा पुत्र चाँद मोहन, मुरगा पुत्र पंचम के खिलाफ भीरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित सुरेश इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए सांसद को पत्र भी लिखा और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा लेकिन इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Videos similaires