सीतापुर: लावारिस मिले बालक को पिता के सुपुर्द किया एसपी द्वारा जनपद में महिला एवम् बच्चो के लिये सुरक्षित वातावरण बनाये रखने के लिये जनपदीय पुलिस को निरंतर गश्त एवम् सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। सिधौली पर तैनात पी.आर.वी. 1820 द्वारा दिनांक 23.01.2021 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अहमदपुर जट में एक 15 वर्षीय बालक लावारिस मिला जिससे उसके परिजनो एवं पते के विषय में पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं बता सका। पी.आर.वी. कर्मियों द्वारा देखा गया कि बच्चे के हाथ में राहुल पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम दशरथ मऊ थाना रूदौली जनपद अयोध्या गुदा हुआ है। पी.आर.वी. कर्मियों द्वारा उस बच्चे को थाना सिधौली पर लाया गया तथा प्रभारी निरीक्षक सिधौली द्वारा प्रभारी निरीक्षक रूदौली से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बच्चे के पिता को सूचना दी गयी कि उनका लापता पुत्र जनपद सीतापुर के थाना क्षेत्र सिधौली में मिला है। बच्चे के पिता जनपद लखनऊ में राजगीर मिस्त्री का काम करते है।