बड़नगर रोड पर गंभीर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी कार, दो लोगों की मौत

2021-01-24 15

उज्जैन। बड़नगर रोड पर चिंतामन थाना क्षेत्र के ग्राम खडौतिया में गंभीर नदी पर बने पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार नदी में गिर गई। इससे कार में सवार एक महिला और पुरुष की डूबने से मौत हो गई। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली तो एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद कार को क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि कार में कानपुर के लोग सवार थे। पुलिस कार में मिले सामान व नंबर के आधार पर मृतकों की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि बड़नगर रोड पर कार ग्राम खडौतिया के समीप पुल पर गंभीर नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई है। इस पर एसपी स्वयं मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

Videos similaires