शाहजहांपुर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह,पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द द्वारा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पराक्रम दिवस पर थाना रौजा क्षेत्र की नव निर्मित पुलिस चौकी नेता जी सुभाष चंद्र बोस का फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं उनकी प्रतिमा,छायाचित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर , महेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी सदर,रोजा प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा सहित चौकी प्रभारी नेता सुभाष चंद्र बोस एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।