चोरी की वारदात दे रहे चोरों को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान दो चोर भागने में कामयाब रहे. जबकि एक को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया. जिसकी लोगों ने जमकर धुनाई की. इस दौरान किसी ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया
सदर कोतवाली क्षेत्र के पकरिया टोला मोहल्ला में एक इत्र कारखाना में चोरी की घटना को अंजाम देते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. जबकि दो युवक मौके से भागने में सफल रहे. स्थानीय लोगों ने चोर के हाथ बांधकर ताल-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. वहीं चोर की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.दरअसल, बीते शुक्रवार की रात सदर कोतवाली क्षेत्र के पकरिया टोला मोहल्ला स्थित एक इत्र कारखाना में तीन चोर चोरी की नीयत से घुस गए. चोर इत्र बनाने वाले लाखों रुपए की डेग उखाड़ कर चोरी कर ले जाने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने चोरों को देख लिया. चोर को स्थानीय लोगों ने तांबे की डेग के साथ दबोच लिया. हालांकि दो चोर भागने में कामयाब रहे. चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.स्थानीय लोगों ने चोर के हाथ बांधकर लात-घूंसों और डंडों से जमकर पिटाई की. चोर लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा. लेकिन जिसको मौका लगा उसने चोर की धुनाई की. बाद में सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. चोर की पिटाई का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी
जानकारी के अनुसार पुलिस पकड़े गए चोर के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. पूछताछ में चोर ने दो और साथियों के नाम बताए हैं. साथ चोरी के डेग खरीदने वाले कबाड़ी का नाम भी बताया है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश तेज कर दी है. कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि पूछताछ के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. साथ ही वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी