जनपद भदोही मे नए तरीके और धूमधाम से नेता सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती मनाई गया

2021-01-23 19

"नशा मुक्त शिक्षा युक्त भदोही" का प्रण लेते हुए सुभाष चंद्र बोस के राह पर चलते हुए सैकड़ो युवाओं ने प्रण लिया और नारा दिया की "ना डण्डा है ,ना झण्डा है परिवर्तन का एजेण्डा है "। हालाँकि इस मौके पर भाजपा सांसद ने मंच से कहा कि बोस ना होते तो हम आजाद ना होते। चौरी बाजार के एक छोटे से गांव के स्कुल प्रांगण में नेता सुभाष चंद बोस की जयंती मनाई गई है जिसमे मंच पर भदोही भाजपा सांसद रमेश चंद्र बिन्द और अपना दल (एस) से सामूहिक स्तीफा दिए पूर्व प्रदेश सचिव डीएम सिंह गहरवार और अन्य भाजपा नेता सहित सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे। जिसमे भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने सुभाष चंद्र बोस को गानों के माध्यम से लोगों में जोस भर दिया जिसके बाद सांसद ने सुभाष चंद्र बोस जी के जयंती पर कहा कि आज हमारा देश इन्ही की बदौलत आज़ाद हुआ और उन्ही के पद चिन्हों पर लोगो को जागृत कर रहे है। 

Videos similaires