जयपुर में अचानक धंसी सड़क, चलता हुआ ऑटो गड्ढे में गिरा, देखें वीडियो
2021-01-23 1,615
जयपुर। शहर का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा पॉश इलाका सी-स्कीम आज चर्चा का विषय बना हुआ है। कारण है यहां शनिवार सुबह हुआ एक बड़ा हादसा। दरअसल, अचानक तेज आवाज के साथ सड़क धंस गई और उस पर चल रहा ऑटो करीब बीस फीट नीचे जा गिरा।