महाकाल थाना में पदस्थ आरक्षक पर सगाई में 10 लाख लेने के बाद शादी से इनकार पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी को शिकायत

2021-01-23 2

झांसी के रहने वाले पीड़ित परिवार ने भोपाल सीएम कार्यालय में शिकयात दर्ज करवाई की उनकी लड़की की शादी उज्जैन महाकाल थाना में पदस्थ आरक्षक व नानाखेड़ा नीवासी से तय की गई थी। जिसमे के परिवार द्वारा शादी की तय तारीख से पहले दहेज की मांग की। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पास शिकायत मिली है कि एक लड़की की शादी आरक्षक से की गई थी। पैसों के लेन के आरोप शिकयातकर्ता ने आरक्षक पर लगाए है, हम वेरीफिकेशन कर रहे है, सीएम हाउस से भी हमें शिकायत मिली है हम जांच कर रहे है।

Videos similaires