शाजापुर: घायल हिरण का इलाज करवा कर मानवता का दिया परिचय

2021-01-23 21

शाजापुर ग्राम चौसला एवं ठुकराना के बीच जंगल में हिरण घायल होने की सूचना मिली थी घायल होने की सूचना पाते ही हंड्रेड डायल पायलट संजीव सूर्यवंशी एवं कांस्टेबल 435 विष्णु चौहान मानवता दिखाते हुए जंगल में पहुंच गए और घायल हिरण को हंड्रेड डायल में बैठा कर पशु चिकित्सालय शाजापुर लेकर पहुंचे। जहां पर घायल हिरण को डॉक्टरों द्वारा उपचार दिया गया।

Videos similaires