झांसी पुलिस की सूझबूझ एवं तत्पर्यता से बची युवक की जान

2021-01-23 4

थाना बबीना अंतर्गत ग्राम खैलार के निवासी आनंद पुत्र संतोष द्वारा अपने पिता से पैसे मांगने को लेकर विवाद हुआ जिसपर आनंद द्वारा अपने घर में फांसी लगाने का प्रयास किया गया। उक्त सूचना पर तत्काल PRV 0374 के अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा अपनी सूझबूझ एवं तत्पर्यता से युवक को बचाया गया।

Videos similaires